रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में मधुकरपुर की महिलाओं ने 9 जुलाई को माँ विपतारिणी दुर्गा देवी की पूजन कर विपत्तियों से उबारने के लिए कामना की।
जानकारी के अनुसार मधुकरपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर में सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने प्रसाद चढ़ाते हुए पूजा अर्चना की। इस दौरान महिलाओं ने उपवास व्रत रखते हुए माता की उपासना की। इस बीच श्रद्धालू माताओं में काफी उल्लास देखने को मिला।
बताते चलें कि माँ विपतारिणी देवी जो कि मां दुर्गा का ही एक स्वरूप है। जिनकी पूजा अर्चना मधुकरपुर के अलावे कसमार प्रखंड के कई स्थानों में यथा चंडीपुर, कसमार, धधकिया, बगदा, सिंहपुर, खैराचतर इत्यादि जगहों पर बड़े ही धूम धाम के साथ की जाती है।
माताएं बड़े ही श्रद्धा और विश्वास के साथ विपतारिणी माता पर आस्था रखते हुए यह त्योहार मनाकर माता से अपने सभी विपत्तियों का समूल नष्ट कर सुखी जीवन प्रदान करने की चाहत रखती हैं।
मधुकरपुर दुर्गा मंदिर में माँ विपतारिणी देवी की पूजन कार्य करा रहे पंडित स्वरूप ठाकुर व सुमित ठाकुर ने कहा कि लगभग 30 वर्षों से प्रतिवर्ष उक्त मंदिर में माँ विपतारिणी देवी की पूजा अर्चना की जा रही है, जिसकी शुरुआत इसी गांव के ही पंडित स्वर्गीय राखोहरी ठाकुर ने की थी। उन्होंने बताया कि यहां की माताओं का माँ विपतारिणी देवी पर अटूट विश्वास है।
वहीं गांव के ही पंचायत समिति सदस्य पंडित इंद्रजीत पांडेय ने कहा कि यह पर्व प्रतिवर्ष रथ द्वितीया के बाद पड़ने वाले पहले मंगलवार को की जाती है। पांडेय ने कहा कि यह बड़ा ही महत्वपूर्ण पर्व है, जिसे श्रद्धा और विश्वास के साथ करने से उसे जीवन में कभी विपत्तियों का सामना नहीं करना पड़ता है। इसीलिए सभी स्त्री पुरुष को यह पर्व करना चाहिए।
194 total views, 1 views today