प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड (Peterwar block) के हद में अंगवाली, पिछरी आदि गांव में 5 जून को बंगला भाषी परिवार पाल, डे, दत्ता, मोदक, चटर्जी आदि परिवार की महिलाओं ने पूर्वजों के द्वारा चलाए गये त्योहार आमसाइट सह जमायषष्टी को विधि विधान के साथ मनाया।
इस अवसर पर आज प्रातः राजाटांड़ स्थित पुराने बरगद वृक्ष के नीचे आचार्य संतोष चटर्जी ने सभी वर्तियों को क्रमवार पूजा कराए। इस संबंध में उन्होंने बताया कि इस व्रत में चना, आम, अमरूद के फूल का ज्यादा महत्व है।
साथ ही अन्य व्यंजन, फूल, फल आदि चढ़ावा के तौर पर चढ़ाया जाता है। इस पर्व के माध्यम से माताएं इसे अपने अपने जमाय यानि दामाद की सपरिवार सलामती की दुआ मांगती हैं।
136 total views, 1 views today