पहुंचपथ, पर्चा, वासभूमि व् आवास से वंचित महिलाएं मुख्यमंत्री से लगाएगी गुहार-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड में पहुंच पथ, वास भूमि, पर्चा, आवास एवं 72 हजार से कम का आय प्रमाण-पत्र से वंचित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से दलित महिलाएं 10 जनवरी को अंचलाधिकारी से मिलने पहुंची। कार्यालय में अंचलाधिकारी के अनुपस्थिति से आक्रोशित महिलाएं मुख्यमंत्री के समस्तीपुर आगमन पर मिलने की बात कही।
मामला ताजपुर अंचल का है जहां दलित बस्ती मौलानाचक, बहादुरनगर, मुर्गियाचक, धोबिया पोखर, मानपूरा, चित्रसेन पोखर, अहलेतगमा, मुसहरी, रजबा मुसहरी आदि की महिलाएं अंचलाधिकारी से मिलने पहुंची, लेकिन अंचलाधिकारी से मुलाकात नहीं होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री के समस्तीपुर आगमन पर आगामी 13 जनवरी को मुख्यमंत्री से मिलने की घोषणा कर डाली।
हालांकि मौके पर उपस्थित भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने अंचल कर्मियों के आग्रह पर एक आवेदन तैयार कर अंचल कार्यालय को सौंपकर रिसीव करवाकर महिलाओं को दे दिया।
इस बाबत पूछे जाने पर माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने, नगर निकाय का बढ़ा हुआ टैक्स वापस लेने, 2 हजार से अधिक आय प्रमाण-पत्र का फार्म, भूमि, पर्चा एवं आवास का करीब 3 सौ फार्म लगभग दो माह पहले अंचलाधिकारी को देकर बनवाने का आग्रह किया गया था, जिसे अंचलाधिकारी ने अंचल कर्मी को आरटीपीएस में भेजवा देने का आदेश दिया था।
इसी आलोक में महिलाएं आरटीपीएस में पहुंची, लेकिन आरटीपीएस में फार्म नहीं होने की शिकायत पर वे अंचलाधिकारी से मिलने पहुंची थी। अंचलाधिकारी अनुपस्थित थी। पता लगाने पर फार्म अंचल में पाया गया, जिसे अंचल कर्मी ने सीओ से पूछकर आरटीपीएस में फार्म पहुंचा देने की बात कही। माले नेता सिंह ने महिलाओं को समझा-बुझाकर अंचल से हटा दिया। हालांकि जाते-जाते महिलाएं आगामी 13 जनवरी को समस्तीपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री से मिलकर अपना मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की घोषणा की है।
20 total views, 20 views today