असनापानी में बेकसूर युवक की पिटाई से महिलाएं आक्रोशित

ओपी प्रभारी ने आक्रोशित महिलाओं को कराया शांत

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी क्षेत्र के असनापनी स्थित महाप्रबंधक आवास के समीप बीते 12 फरवरी की संध्या पुलिस कर्मियों और ग्रामीणों में झड़प होने की सूचना है। घटना के बाद पहुंचे ओपी प्रभारी ने कार्रवाई की बात कह मामले को शांत कराया।

बताया जाता है कि असनापानी स्थित जीएम बंगला के समीप सड़क किनारे वाईक खड़ी कर एक खेत में संध्या बेला कुछ युवक बैठकर नशा पान कर रहे थे। इस बीच कथारा से आसनपानी लौट रहे राजेंद्र मुंडा के पुत्र के बाइक का तेल खत्म हो गया। तब उसने वहीं सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर कथारा मोड़ पेट्रोल पंप पेट्रोल लाने चला गया।

इस बीच कथारा ओपी के निजी वाहन चालक हरिकेश पटेल पुलिस कर्मियों के साथ उक्त स्थल पर आ धमका, जिसे देखकर नशापन कर रहे तमाम युवक वहां से रफू चक्कर हो गया। पुलिस कर्मियों द्वारा राजेंद्र मुंडा के बाइक सहित एक अन्य को जो संभवत: नशेरियों की रही होगी को अपने कब्जे में कर लिया। तब तक कथारा से पेट्रोल लेकर लौट रहे मुंडा के पुत्र वहां पहुंचा और अपनी बाइक होने की बात कही।

इससे आग बबूला होकर निजी पुलिस वाहन चालक पटेल ने वहां उक्त वाइक को चोरी की बाइक होने की बात कह युवक की पिटाई कर दी। इस दौरान उसके भाई उसे बचाने आया, तो उसे भी लाठियों से धुनाई कर की गई। यह देख असनापानी मुंडा पट्टी की दर्जनों महिलाएं घटना स्थल पर पहुंच कर उपस्थित पुलिस कर्मियों से उलझ पड़ी। महिलाओं के अनुसार बेकसूर राजेंद्र मुंडा के पुत्र की पिटाई देखकर उन्होंने आक्रोश जताया है।

बताया जाता है कि महिलाओं द्वारा लपड़ थप्पड़ से बचने के क्रम में निजी चालक पटेल वहां से भाग कर जीएम बंगला में अपनी जान बचाई। महिलाओं के अनुसार पुलिस वाहन चालक खुद नशे में धूत था। वहीं घटना की सूचना पाकर ओपी प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई करने तथा दूसरे दिन सभी को ओपी पहुंचने का निर्देश दिया।

बताया जाता है कि प्रभारी के आश्वासन व कार्रवाई के बाद मामला ठंडा पड़ा और आरोपी पटेल को वहां से सुरक्षित पुलिसकर्मी अपने साथ ले गए। बावजूद इसके दूसरे दिन 13 फरवरी को कोई भी ग्रामीण ओपी नहीं पहुंचा। सूत्र बताते हैं कि इस क्षेत्र में आए दिन नशेड़ियों का जमावड़ा जगह-जगह लगा रहता है, जिसे सुधारने में स्थानीय पुलिस लगी है। इस संबंध में ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक रवि चौरसिया से पूछे जाने पर उन्होंने घटना पर अनभिज्ञता व्यक्त की है। बावजूद इसके इससे संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है।

 273 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *