धरना के 30वें दिन धरना स्थल पर पहुंची महिला अधिवक्तागण
ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट में बेरमो को जिला बनाने की मांग को लेकर 30वां दिन भी धरना जारी रहा। व्यवहार न्यायालय तेनुघाट में प्रेक्टिस कर रही महिला अधिवक्ताओं ने भी 4 जनवरी को धरना स्थल पर पहुंच कर मांग कर रहे बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष नायक को समर्थन दिया।
मौके पर अधिवक्ता महुआ कारक ने कहा कि जब तक बेरमो जिला नहीं बनेगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि तेनुघाट व्यवहार न्यायालय के तमाम महिला अधिवक्ताओं का भी समर्थन बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति को मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि इस संघर्ष के बाद भी सरकार हमारी मांगो को नहीं मानती है तो हम अधिवक्ता उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। कहा कि संपूर्ण बेरमो अनुमंडल की महिलाओं ने ठाना है कि हम बहुत जल्द बेरमो जिला बना कर रहेंगे।
इस अवसर पर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, तेनुघाट पंचायत के मुखिया पति संतोष कुमार श्रीवास्तव, शालीग्राम प्रसाद, समिति के सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी और मुकेश कुमार भी धरना स्थल पर 30 दिनों से डटे है।
मौके पर अधिवक्ता महिला अधिवक्ता महुआ कारक, कल्याणी, संगीता साहू, रिया कुमारी, हसीना खातून, मुनमुन कुमारी, पुष्पा हंस सहित अधिवक्ता राम बल्लभ महतो, डी एन तिवारी, सुभाष कटरियार, अभिषेक मिश्रा, अवध किशोर सिंह, राजीव तिवारी,आदि।
आनन्द श्रीवास्तव, संजय कश्यप, वेंकट हरि विश्वनाथन, जिप सदस्य प्रह्लाद महतो के अलावा अरूण कुमार, अनील कुमार, बिनोद कुमार गुप्ता, विकास कुमार, प्रदीप पांडेय, विकास कुमार, टी एन महतो, मिथलेश कुमार, शालीग्राम प्रसाद, रकीब आलम व् दर्जनों अधिवक्ता समर्थन मे बैठे देखे गये।
172 total views, 1 views today