प्रहरी संवाददाता/गोमियां/विष्णुगढ़। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में नरकी पंचायत निवासी स्व० जागेश्वर महतो की पत्नी मोसमात ललिता देवी की मौत 20 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमियां निवासी विनोद गुप्ता के बिल्डिंग में काम के दौरान गिरने से हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को घटनास्थल के समीप रखकर मुआवजे की मांग पर अड़ गये। काफी मशक्क़त के बाद मामला सुलझने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर अंत्यपरीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार बैंक मोड़ स्थित होटल प्रभात पैलेस में
हजारीबाग जिला के हद में नरकी रहिवासी 35 वर्षीय विधवा महिला ललिता देवी दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए चल रहे निर्माण कार्य में काम करने आती थी। बीते 19 जुलाई को निर्माण कार्य में काम करने के दौरान वह सीढ़ियों से फिसल कर गिर गई।
आनन-फानन में महिला को गोमियां के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया। डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग रेफर कर दिया। हजारीबाग में डॉक्टरों ने सीटी स्कैन कराने की बात कही। उसके बाद विधवा ललिता देवी का सीटी स्कैन कराया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना को लेकर 20 जुलाई की सुबह मृत महिला के शरीर को होटल प्रभात पैलेस के गेट के समीप रखकर गांव वाले हो- हंगामा करने लगे। इस संबंध में आईईएल थाना प्रभारी अभिषेक महतो ने बताया कि पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
वही एक और जानकारी के अनुसार समझौता होने के बाद ही शव को उठाया गया। समझौते के अनुसार मृतका के आश्रित को संबंधित मकान मालिक तथा ठेकेदार द्वारा डॉ लाख देने पर सहमति बनी। इस घटना से दोनों बेटियों का रो रो कर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि विधवा महिला अपने दो बेटीयों के पालन पोषण के लिए मजदूरी का काम करती थी। वह अपना किसी तरह गुजर बसर करती थी। अपने पीछे अपने दो बेटी को छोड़ कर इस दुनिया से चली गई। इस संबंध में जिला परिषद सदस्य सरजू पटेल ने कहा कि यह घटना सुनकर हम दुखी है।
भगवान से प्रार्थना करते हैं कि माताजी की आत्मा को स्वर्ग में स्थान दें। साथ ही कहा कि इसके पहले बेटियों के पिता का साया हट गया, अब मां भी इस दुनिया में नहीं रही।
इस अत्यंत दु:ख भरी घड़ी में उनकी दो बेटियों को ढाढस बंधाया। इस मौके पर नरकी पंचायत के मुखिया प्रभु गंझु, पंचायत समिति सदस्य अंतू रविदास, डीलेश्वर कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
547 total views, 1 views today