होली के दिन ड्यूटी कर घर लौटने के दौरान हादसा में महिलाकर्मी की मौत
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में नावाडीह-फुसरो मुख्य मार्ग पर चपरी गेस्ट हाउस ढोरी के समीप बीते 8 मार्च को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सीसीएल ढोरी क्षेत्र मे कैटेगरी वन के पद पर कार्यरत महिला कर्मी टुमिया देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
घटना के बाद महिला कर्मी को स्थानीय रहिवासियों ने केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गए। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए चास रेफर कर दिया गया। वहां भी स्थिति की गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल रांची भेज दिया गया।
बताया जाता है कि 17 मार्च को चिकित्सकों ने तुमिया देवी को मृत घोषित कर दिया। मृतक नावाडीह थाना के हद में चपरी निवासी 50 वर्षीय टुमिया देवी जीएम यूनिट में कार्यरत थी। 8 मार्च को ड्यूटी कर घर लौट रहा थी। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गई थी। 17 मार्च की शाम एसओपी प्रतुल कुमार ने चपरी रेस्ट हाउस परिसर में मृतक के पुत्र जय प्रकाश सिंह को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र और दाह -संस्कार के लिए 75 हजार का चेक सौंपा।
मौके पर सहायक कार्मिक प्रबंधक मोहम्मद तौकीर आलम सहित यूनियन प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह, विकास सिंह, ओम शंकर सिंह, शिवनंदन चौहान, गोवर्धन रविदास, राजेश्वर सिंह, मुरारी सिंह, गिरधारी महतो, चपरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुंदर महतो के अलावे संतोष मंडल, अरुण कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
131 total views, 1 views today