महिला नेत्री ने बाजार टांड़ बोर्ड का किया अनावरण

राजेश कुमार/बोकारो थर्मल (बोकारो)। बोकारो थर्मल के बाजारटांड चौक में सामाजिक कार्यकर्ताओ के सहयोग से ग्रामीणों के द्वारा बोर्ड लगाया गया। जिसका अनवरण 27 जुलाई को भाजपा महिला मोर्चा बेरमो प्रखंड मंत्री सीमा देवी ने नारियल फोड़ कर किया।

इस अवसर पर महिला नेत्री सीमा देवी ने कहा कि इस स्थान में वर्ष 1995 तक साप्ताहिक बाजार लगता था। जहां बाजार टांड सहित आस पास के गांव के ग्रामीण रहिवासी अपनी जरूरत के सामानो की खरीददारी करते थे।

परंतु डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन द्वारा बाजार टांड़ के बगल बाजार के मैदान में वर्मा गेस्ट हाउस एवं कर्मचारियों के लिए बहु मंजिला मकान बना दिया गया। जिस कारण साप्ताहिक बाजार का अस्तित्व समाप्त हो गया है। उन्होंने डीवीसी प्रबंधन से बाजार टांड के समीप फिर से साप्ताहिक बाजार लगाने हेतु जमीन मुहैया करवाने की अपील की है।

वहीं समाजसेवी अशोक कुमार साव ने कहा कि उक्त बोर्ड के लगने से गांव की पहचान और बढ़ जाएगी। जिससे बाहर से आने वाले राहगीरों को परेशानी नहीं होगी। इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा जमुना महतो, नीरज कुमार, जितेंद्र ठाकुर, राजमती देवी, यशोदा देवी, फूल राय देवी आदि उपस्थित थे।

 132 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *