प्रहरी संवाददाता/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला (Deoghar district) के हद में रिखिया थाना क्षेत्र के रढिया गांव के मांझी टोला में बीते 17 मई को जमीन विवाद के कारण बम चलाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना में एक महिला के घायल होने की बात कही जा रही है। घटना की जांच रिखिया पुलिस कर रही है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त गांव के जवाहर मांझाी व जलधर मांझी के बीच पूर्व से हीं जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। जोहार मांझाी को प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ था। इसको लेकर वह काम करवा रहा था। बताया जाता है कि इसी बीच 17 मई को बलराम मांझी (Balram manjhi) ने आकर घर के पास बाड़ी में बम फेंक दिया। बम फटने से ललिता देवी नामक महिला घायल हो गई। उसे उसके पति भुवनेश्वर मांझी द्वारा इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि जिस वक्त बम फटा उस वक्त ललिता देवी बाड़ी में लकड़ी तोड़ रही थी। आरोप है कि बलराम मांझी व कुछ अन्य लोगों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया है। इधर बम फटने का शोर सुनकर वहां काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी रिखिया थाना प्रभारी को दी। थाना प्रभारी के निर्देश पर थाना के अवर निरीक्षक पांडू समद, सहायक अवर निरीक्षक मनीष कुमार सदल बल मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की। जिस जगह पर बम फटने की बात कही गई उसके पास पुलिस ने मौके पर बम में प्रयुक्त सुतली व अन्य सामान बरामद किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने घटना के सिलसिले में पीड़ित पक्ष व गांव के लोगों से पूछताछ की। इलाज के बाद महिला ठीक बतायी जाती है।
469 total views, 1 views today