विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। अचानक महुआ पेड़ की डाली टूट कर वहां उपस्थित एक महिला के माथे पर गिरने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बोकारो रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र लोधी पंचायत के वनचतरा गांव के भट्ठा टोला में 47 वर्षीय ललकी देवी पति खिचरिया गंझू 16 जून की शाम को महुआ पेड़ के नीचे बैठी थी। तभी अचानक बिजली का खंभा तार सहित महुआ पेड़ पर गिरने से उसकी डाली टूट कर ललकी देवी के माथे पर गिर गया।
जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई। पड़ोसियों ने आनन फानन में उसे गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए बोकारो सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इस संबंध में गोमियां अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि माथे पर स्टीच के बाद घायल महिला की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे रेफर किया गया है।
214 total views, 1 views today