प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। तीन बच्चों के साथ अपनी माँ से मिलने आयी महिला की कपड़ा टांगने के दौरान बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतका धनबाद जिला के हद में कतरास की रहनेवाली बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना क्षेत्र के स्वांग पुराना माइंस कॉलोनी में 18 फरवरी को करंट लगने से 32 वर्षीय महिला पूनम देवी की मौत हो गई। बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही वह अपने ससुराल धनबाद जिला के हद में कतरास से अपने मायके स्वांग पुराना माइनस अपने तीन बच्चों के साथ अपनी मां पारो देवी से मिलने आई थी।
पिता जगदीश भुइयां की कुछ वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है. पति राजू भुइयां अपने घर कतरास में थे। बताया जाता है कि 18 फरवरी को पूनम देवी कपड़ा सुखाने के लिए टंगने पर कपड़ा डाल रही थी। इस दौरान वह बिजली तार के संपर्क में आ गई। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के रहिवासियों ने बिजली का कनेक्शन कटवाया। आनन फानन में पड़ोसियों की मदद से उसे गोमियां अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांचोपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पाकर अस्पताल पहुंची गोमियां पुलिस ने कागजी कार्यवाही करते हुए शव को अंत्य परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया। उक्त घटना के बाद से मृतका पूनम के बच्चों व् मां का रो रोकर बुरा हाल था।
107 total views, 1 views today