प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। पेसेंजर ट्रेन में कोयला चढ़ाने के क्रम पैर फिसलने से ट्रेन की चपेट में आने से करीब 34 वर्षीय महिला की मौत हो गया। मृत महिला बिहार की गया जिला की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 16 अप्रैल को रात्रि लगभग 9 बजे आसनसोल बरकाकाना अप ईएमयू ट्रेन में दनियाँ रेलवे स्टेशन में अवैध रूप से कोयला चढ़ा रही थी कि तबतक ट्रेन खुल गयी। जिससे असंतुलित होकर उक्त महिला का पैर फिसल कर ट्रेन की चपेट में आ गया।जिससे उसके सर पर गहरी चोटें आयी एवं उसका बायां हाथ कट कर अलग हो गया। घटना के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना रेल जीआरपी दनिया प्लेटफॉर्म नंबर दो ओवरब्रिज के समीप घटी। बताया जाता है कि मृतका का (पति दिलीप दास) बिहार के गया जिला के छोटकी नवादा की रहने वाली है। वह बराबर कोयला खरीद कर ले जाया करती थी। इसी क्रम में बीते 16 अप्रैल को भी उसने वही किया। कोयला खरीद कर ले जाने के क्रम में उसका पैर फिसलने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में गोमियां जीआरपी के सहायक अवर निरीक्षक सतीश बालमुचु ने 17 अप्रैल की संध्या बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है।
178 total views, 1 views today