पीयूष पांडेय/बड़बिल (ओडिशा)। क्योंझर जिला के हद में बोलानी थाना क्षेत्र में गुरूद्वारा के निकट रहने वाले उपेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति का होण्डा स्टेनर बाईक जलकर खाक हो गयी।
जानकारी के अनुसार सड़क पर खड़ी होंडा स्टेनर क्रमांक-OR09 C/4354 में अचानक आग लग गई।देखते ही देखते बाईक पूरी तरह धू-धू कर जलकर राख हो गई। स्थानीय रहिवासियों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन आग बुझ पाये उससे पहले बाईक पुरी तरह से जल कर राख हो चुकी थी।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार उपेन्द्र सिंह के परिचित राज चौधरी 9 जनवरी की सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे बाईक को स्टार्ट करने गए थे। तभी उन्होंने देखा की बाईक से थोड़ा बहुत धूँआ निकल रहा है। देखते देखते बाइक पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। घटना स्थल पर उपस्थित रहिवासी आग लगने की वजह बाइक के वायरिंग शॉर्ट होने से हुई होगी ऐसा अनुमान लगा रहे है।
178 total views, 1 views today