एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन बोकारो जिला के चुनाव में जिलाध्यक्ष पद प्रत्याशी फुसरो निवासी समाजसेवी सह व्यवसायी ओमप्रकाश अग्रवाल ने 10 जनवरी को प्रेस वार्ता कर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पड़ प्रत्याशी अग्रवाल ने कहा कि मेरी जीत सुनिश्चित है। बेरमो सम्मेलन के अध्यक्ष रामावतार कारिवाल सह कोषाध्यक्ष नेमीचंद अग्रवाल, दिलीप गोयल व सचिव रोहित मित्तल ने कहा कि ओमप्रकाश अग्रवाल की जीत से समाज का विकास होगा।
वक्ताओं ने कहा कि 11 जनवरी को होने वाले चुनाव के मतदान होगी। इसके लिए बेरमो शाखा के अग्रसेन भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां सुबह 11 से 2 बजे तक मतदान होगी। मौके पर डुमरसी दास अग्रवाल, ललित अग्रवाल, केतन अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए।
223 total views, 2 views today