एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सीसीएल के नये निदेशक तकनीकी बी साईंराम ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही पहला दौरा बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र का किया। दौरे के क्रम में डीटी क्षेत्र के जारंगडीह एवं स्वांग-गोविन्दपुर फेज टू परियोजना के खदानों का निरिक्षण किया।
जानकारी के अनुसार 27 अक्टूबर की देर शाम डीटी ने निरिक्षण के पश्चात क्षेत्र के अधिकारियों को उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि को लेकर तथा मशीनों के रखरखाव को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
बताया जाता है कि डीटी पहले जारंगडीह परियोजना कार्यालय पहुंचे जहां उन्हें क्षेत्र के जीएम माइनिंग सह स्वांग-गोविन्दपुर फेस टू परियोजना पदाधिकारी डीके गुप्ता, जारंगडीह पीओ परमानंद गुईन द्वारा गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।
इसके बाद वे जारंगडीह माइंस का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों से उत्पादन, उत्पादकता की जानकारी ली। साथ हीं अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इसके बाद डीटी स्वांग-गोविन्दपुर फेस टू माइंस गए वहां भी वे वस्तु स्थिति से अवगत हुए तथा संबंधित अधिकारियों को कोयले का डिस्पैच बढ़ाने का निर्देश दिया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा क्षेत्रीय प्रबंधक खनन सीबी तिवारी, कथारा कोलियरी पीओ बीके साहू, जारंगडीह के खनन प्रबंधक नीरज कुमार सहित कई अधिकारीगण उपस्थित थे।
165 total views, 1 views today