प्रहरी संवाददाता/धनबाद (झारखंड)। देश के कोयला नगरी धनबाद जिला (Dhanbad district) के हद में सुदामडीह एसपी पैच में 3 जुलाई को अचानक तेज आवाज के साथ भू-धंसान की सूचना है। प्रत्यक्षदर्शीयों के अनुसार यहां से भारी मात्रा में काले धुएं निकल रहे हैं। साथ हीं गैस रिसाव भी हो रहा है। इससे पास की कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले रहिवासियों में दहशत का माहौल बन गया है।
भू-धंसान की जानकारी मिलते ही सुदामडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी अनिल कुमार के साथ क्षेत्रीय खान सुरक्षा पदाधिकारी तापस खवास सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। प्रबंधन द्वारा आनन-फानन उक्त स्थल की भराई शुरू कर दी गयी है। स्थानीय रहिवासियों का कहना है कि यहां की खदान में आग लगी हुई है।
प्रबंधन की लापरवाही के कारण आग भड़क गयी और गैस का रिसाव होने लगा है। बीसीसीएल द्वारा यहां पर नाली बनाने का भी काम निकाला गया, लेकिन नाली निर्माण नहीं हुआ। जिसका पानी भी खदान के अंदर जाता है। इससे जमीन दलदल में बदल गयी और जमीन धंस गयी है।
रहिवासियों ने बीसीसीएल प्रबंधन से मांग की है कि बालू से इस जगह की भराई की जाए, ताकि हवा नहीं मिलने से गैस का रिसाव बंद हो जाएगा। रहिवासियों के अनुसार खदान से महज 100 मीटर की दूरी पर सरकारी स्कूल, मार्केट आदि रिहाइशी इलाका है।
477 total views, 1 views today