एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बीते 8 जनवरी को बोकारो जिला के हद में कथारा ओ पी पुलिस द्वारा कथारा चार नंबर से रेस्क्यू कर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाएं गए पीड़ित महिला को 9 जनवरी को क्षेत्रीय अस्पताल से सीएससी गोमिया ले जाया गया। जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए बोकारो ले जाया जाएगा। उक्त कार्य में स्वयंसेवी संस्था मेंहर को कथारा की मिशन ऑफ लाइफ द्वारा सहयोग किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो के निर्देश पर स्वयंसेवी संस्था माहेर के कोऑर्डिनेटर राजेश कुजूर द्वारा अपने तीन सहकर्मियों जिसमें दो महिला एवं एक पुरुष शामिल थे को सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल भेजा गया, जहां बीते 8 जनवरी को असहाय फूल कुमारी उर्फ मंगरी को कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति द्वारा इलाज हेतु भर्ती कराया गया था।
यहां मिशन ऑफ लाइफ के सुनीता सिंह, मनोज सिंह, सहित बोड़िया दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया घनश्याम प्रसाद, सीसीएल कर्मी संतोष सिंह, समाजसेवी इस्लाम कुरेशी, महमुद आलम, कांग्रेस के राजेंद्र वर्मा उर्फ राजू, बट्टू यादव आदि के सहयोग से पीड़िता को एंबुलेंस में चढ़ाकर गोमिया सीएससी भेज दिया गया।
इस अवसर पर मिशन ऑफ लाइफ के सुनीता सिंह ने बताया कि शारीरिक एवं मानसिक तौर पर काफी कमजोर हो चुकी फूल कुमारी को गोमिया अस्पताल से आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद बोकारो बेहतर इलाज हेतु ले जाया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि जल्द ही शारीरिक एवं मानसिक तौर पर कमजोर हो चुकी है फुल कुमारी उर्फ मंगरी स्वस्थ होकर लौटेगी। यहां उपस्थित जनों ने कथारा ओपी प्रभारी को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दी।
24 total views, 24 views today