क्षेत्र में लगेंगे 42.5 हजार वृक्ष-श्यामसुंदर पाल
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन तथा हजारीबाग वन प्रमंडल के संयुक्त तत्वाधान में 19 सितंबर को कथारा क्षेत्र एवं आसपास सड़क किनारे सैकड़ों वृक्ष लगाए गए, जिसमें फलदार के अलावा पर्यावरण सुरक्षा को लेकर वृक्ष शामिल है।
उक्त जानकारी देते हुए महाप्रबंधक कार्यालय के क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण श्याम सुंदर पाल ने कहा कि प्रबंधन की सोंच क्षेत्र को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त करना और नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन को बढ़ावा देना है। इसके लिए प्रबंधन ने हजारीबाग वन प्रमंडल से 3 साल के लिए करार किया है।
जिसके तहत 1 साल में वन विभाग द्वारा क्षेत्र के विभिन्न सड़को के किनारे के अलावा गलियों, चौक-चौराहों, कोलियरी क्षेत्र के अधिभार स्थलों, भूमिगत एवं खुली खदानों के आसपास कुल 42.5 हजार वृक्ष लगाए जाएंगे। जिसकी रख-रखाव एवं व्यवस्था वन विभाग द्वारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके लिए क्षेत्रीय प्रबंधन स्तर पर भी बीच-बीच में जांच की जाएगी, ताकि कोई वृक्ष सुख ना पाए। उन्होंने बताया कि लगाये जानेवाले वृक्षों में मुख्य रूप से बरगद, पीपल, नीम, आम, जामुन का पौधे शामिल है।
वृक्षारोपण में क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण पाल के साथ हजारीबाग वन प्रमंडल के रेंज वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम, सह बीट अधिकारी रंजन कुमार, मुंशी अर्जुन महतो, कर्मी विनोद महतो, सुगन महतो, महिला कर्मी हेमिया देवी, डुगनी देवी आदि का सराहनीय योगदान रहा।
276 total views, 1 views today