प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण को लेकर मुखिया एवं वार्ड सदस्य प्रत्याशियों के बीच 29 अप्रैल को ‘चुनाव चिन्ह’ के वितरण के साथ ही प्रत्याशियों के कार्यालय आवाजाही व बेतहासा भीड़ थम गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में पेटरवार के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव, प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया के हाथों 23 पंचायत के 137 मुखिया एवं 480 वार्ड सदस्यों के बीच चुनाव चिन्ह वितरण किए गये। बता दें, कि चुनाव चिन्ह में सेव फल सहित बल्लेबाज, बेल्ट, टोकरी, ग्लास सहित 24 किस्म शामिल है।
मालूम हो, कि पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत में मुखिया पद के लिए तीन, पंचायत समिति सदस्य पद के लीग तीन तथा वार्ड सदस्य पद के लिए 25 प्रत्याशी मैदान में हैं। जबकि अंगवाली दक्षिणी पंचायत में भी मुखिया पद के तीन व पंसस के दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
चलकरी उत्तरी पंचायत में मुखिया पद के लिए चार व पंसस के लिए पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे दिलचस्प व मजे की बात यह है कि चलकरी दक्षिणी पंचायत में मुखिया पद के लिए नौ महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में डटी हुई है। जबकि पंसस के लिए दो उम्मीदवार हैं।
552 total views, 1 views today