रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही छूट भैया नेताओं द्वारा विभिन्न चौक चौराहा तथा होटलों में चर्चा किया जा रहा है कि इस बार किससे मोटी रकम लिया जाए।
ज्ञात हो कि, ये नेता अक्सर हर पार्टी से मोटी रकम लेने की फिराक में रहते है। वैसे इन नेताओ का वोट की गारंटी हो ना हो, लेकिन उम्मीदवार द्वारा पूजनीय होते है। गांव के कुछ अनपढ़, जाहिलों को अपने साथ ले लेकर तथा प्रलोभन देकर ऐसे छूटभैया नेता इकट्ठा करते हैं। इससे उम्मीदवार इन नेताओं से संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की बात करते हैं।
इस बाबत कहा जाता है कि ऐसे छूट भैया नेताओं की चुनाव के समय अच्छी आमदनी होती है। ये नेता किसी पार्टी का नहीं होता। इधर चुनाव की घोषणा के साथ ही सभी पार्टी के कार्यकर्ता अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अभी से ही संभावित उम्मीदवारों को भरोसा दिलाया जा रहा हैं। उन्हें सम्मान पूर्वक चाय और नाश्ते पर आमंत्रित किया जा रहा है। चुनाव की घोषणा के साथ ही होटल वालों की भी अभी से चलती शुरू हो गई है।
बताया जाता है कि बोकारो जिला के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में रहनेवाले कई छूट भैया नेताओं ने होटल वाले संचालक को मुर्गा ओर दारू जुगाड़ रखने को लेकर तैयार रहने को कहा गया है। इसलिए कि समय चुनाव का नज़दीक है। जल्द से जल्द उनकी जेबे गरम हो सके।
104 total views, 1 views today