अभी तक बीएंडके 48 लाख टन कोयला, 67. 57 लाख धनमीटर ओबी तथा 54.73 लाख टन कोयला डिस्पैच किया
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। जब से सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद बने हैं तब से लगातार कोयला का उत्पादन बढ़ रहा है। इसे लेकर 5 दिसंबर को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में करगली ऑफिसर क्लब (Kargali Officer Club) में समीक्षा बैठक की गईं।
इस अवसर पर बीएंडके क्षेत्र के जीएम एम के राव ने प्रेस को बताया कि चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 48 लाख मीट्रिक टन कोयला उत्पादन, ओबीआर 67.57 लाख धनमीटर तथा 54.73 लाख टन कोयला का डिस्पैच 4 दिसम्बर तक किया गया है।
जीएम राव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में क्षेत्र द्वारा 98 लाख टन कोयला का उत्पादन, 100 लाख घन मीटर ओबीआर और 100 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को सभी के सहयोग से वे प्राप्त करेंगे।
महाप्रबंधक राव ने कहा कि सभी के सहयोग से ही बीएंडके एरिया निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। वर्तमान में उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरे जोर शोर से क्षेत्र लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए यूनियन प्रतिनिधियों, मजदूरों और अधिकारियों का सहयोग बहुत जरूरी है।
सभी को उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी में अभी से जुट जाना है। उन्होंने कहा कि बीएंडके एरिया (B&K Atea) उत्पादन के साथ-साथ श्रमिकों की सुरक्षा पर भी गंभीर है। कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यालय से मिलने वाली हर सुविधा उपलब्ध की जा रही है। श्रमिकों को सुरक्षा की सारी सुविधा समय पर मुहैया करवाई जाएगी।
जीएम ने कहा कि माइंस विस्तारीकरण के लिए जो भी समस्या होगी उसे मुख्यालय प्रबंधन से बात कर निपटाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि उत्पादन कार्य में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न ना हो। वहीं यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए यूनियन प्रतिनिधि हमेशा प्रबंधन के साथ खड़ा है, लेकिन प्रबंधन को मजदूरों की सुरक्षा व सुविधा पर गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है।
मजदूरों के सहयोग से ही सीसीएल कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करता है। ऐसे में मजदूरों को हर स्तर पर सुविधा व सुरक्षा देना प्रबंधन की पहली प्राथमिकता है। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया। संचालन मैनेजर अनिल कुमार तिवारी ने किया।
मौके पर एसओपी राजीव कुमार, पीओ राजीव कुमार सिंह, केडी प्रसाद व आर सत्यार्थी, एसओईएंडएम जी मोहंती, एसओ सिविल आर के प्रधान, एसओएक्स ए कुमार, एएफएम जी चौबे, बिक्रय पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह, सीएमओएआई सीसीएल शाखा महासचिव के एल यादव, अधिकारी बी के ठाकुर, आदि।
सीएसआर अधिकारी निखिल अखोरी, कार्मिक प्रबंधक हेमचंद्र महतो व मनोरंजन सिंह, विश्वास वत्स, इंजीनियर विवेक कुमार व राहुल कुमार, मैनेजर बीपी साहू व जे एन सिह , यूनियन प्रतिनिधि डी पी मोर्या, गजेन्द्र प्रसाद सिंह, सुजीत घोष, ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू आदि।
सिंह, विनय पाठक, आभाष चंद्र गांगुली, संतोष सिंहा, राम निहोरा सिंह, गणेश महतो, सुशील सिंह, किशोर कुमार, विजय भोई, सुरेश शर्मा, प्रमोद सिंह, संतोष कुमार, निरंजन सिंह, पंकज महतो आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
147 total views, 1 views today