एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बीएंडके एरिया को चालू वित्तीय वर्ष 2023 -24 में सीसीएल मुख्यालय से 90 लाख टन कोयला उत्पादन के अलावा 110 लाख घन मीटर ओबीआर और 90 लाख टन डिस्पैच लक्ष्य मिला है। जिसमे 31 दिसंबर तक क्षेत्र 41.12 लाख टन कोयला, 52.29 लाख धनमीटर ओबी तथा 46.83 लाख टन कोयला डिस्पैच किया है।
सीसीएल बीएंडके क्षेत्रीय मुख्यालय करगली स्थित महाप्रबंधक कार्यालय स्थित कक्ष में 2 जनवरी को क्षेत्र के जीएम के. रामाकृष्णा ने कहा कि उत्पादन लक्ष्य को सभी के सहयोग से प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि बीएंडके एरिया निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। वर्तमान में उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरे जोर शोर से क्षेत्र लगा है।
उन्होंने कहा कि उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए क्षेत्र में सक्रिय यूनियन प्रतिनिधियों, मजदूरों और अधिकारियों का सहयोग बहुत जरूरी है। सभी को उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने की तैयारी में अभी से जुट जाना है। उन्होंने कहा कि बीएंडके एरिया उत्पादन के साथ-साथ श्रमिकों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर है।
कोयला उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मुख्यालय से मिलने वाली हर सुविधा उपलब्ध की जा रही है। श्रमिकों को सुरक्षा की सारी सुविधा समय पर मुहैया करवाई जाएगी। जीएम ने कहा कि माइंस विस्तारीकरण के लिए जो भी समस्या होगी उसे मुख्यालय प्रबंधन से बात कर निपटाने का प्रयास किया जायेगा, ताकि उत्पादन कार्य में किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न ना हो।
91 total views, 1 views today