एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। ढोरी क्षेत्रीय परिवार के समस्त सदस्यों के कठिन परिश्रम एवं दृढ़ निश्चय के परिणाम स्वरूप वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य 46 लाख टन को पार करते हुए 46.14 लाख मीट्रिक टन कोयले का उत्पादन संभव हो पाया है। उक्त बातें ढोरी जीएम एमके अग्रवाल ने एक अप्रैल को अपने कार्यालय कक्ष में कही।
इस अवसर पर महाप्रबंधक अग्रवाल ने क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं का उत्पादन ग्राफ प्रस्तुत किया। जिसमें एएडीओसीएम 2613482, एसडीओसीएम 1864195, ढोरी खास 1366382, लाख मैट्रिक टन कोयला उत्पादन शामिल है।
इसी तरह ओबी निस्तारण 12796363 लाख क्यूबिक मीटर किया। वहीं कोयला डिस्पैच में ढोरी क्षेत्र ने नये कीर्तिमान स्थापित कर 4635135 लाख मीट्रिक टन डिस्पैच किया। रैक लोडिंग में भी ढोरी क्षेत्र ने इस वित्तीय वर्ष में 847 रैक लोड किया, जो अपने आप में ही बहुत बड़ी उपलब्धि है।
जीएम ने कहा कि निश्चित ही यह उत्पादन ढोरी क्षेत्र को और उन्नति करने में मदद करेगा। उन्होंने बताया कि कोयला उत्पादन के अलावा ढोरी क्षेत्र ने इस वित्तीय वर्ष में सामाजिक कल्याण का भी बहुत काम किये। ढोरी क्षेत्र इस वर्ष 5-6 पार्को का निर्माण, वर्कर्स कॉलोनी, अधिकारी क्लब, लेडीज कलब, चपरी गेस्ट हाउस का मरम्मत कराया।
महाप्रबंधक अग्रवाल ने कहा कि इस उपलब्धि का सारा श्रेय हमारे चेयरमैन पीएम प्रसाद और सीएमडी डाक्टर बी वीरा रेड्डी की सकारात्मक सोच, हमारे कर्मचारियों एवं अधिकारियों के कठिन परिश्रम, यूनियन प्रतिनिधिगण एवं स्टेक होल्डर्स का हमारे ऊपर विश्वास का परिणाम है।
मौके पर एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी, एसओ सी उज्जवल कुमार सिंह, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एरिया क्वालिटी ऑफिसर बीबी सिंह, एएफएम राजीव कुमार, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाघिकारी सीताराम उड़के, सीएसआर अघिकारी शैलेश कुमार सहित यूनियन प्रतिनिघि आर उनेश, विकास कुमार सिंह, शिवनन्दन चौहान, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, हीरालाल रविदास, कुंज बिहारी प्रसाद, जयनाथ मेहता, गोवर्धन रविदास, कैलाश ठाकुर आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
126 total views, 1 views today