विद्यार्थियों को गुणात्मक व् रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करना प्राथमिकता-प्राचार्या
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा में 2 जनवरी को हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नव वर्ष 2024 के उपलक्ष्य पर शुभकामना देने हेतु स्कूली बच्चों द्वारा प्राचार्या उषा राय की अध्यक्षता एवं धर्म शिक्षक आशुतोष शास्त्री एवं राजवीर सिंह के सानिध्य में हवन कर बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
हवन से होने वाले लाभ के संदर्भ में जानकारी देते हुए प्राचार्या राय ने बताया कि वर्तमान समय ने हवन से वायुमंडल शुद्धि के साथ -साथ बच्चों के मानसिक विकास व आचारण में पवित्रता के लिए इसे किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हवन से जो धुआं निकलता है, उससे वायुमंडल शुद्ध होता है।
कहा कि यह माना जाता है कि हवन से 94 प्रतिशत हानिकारक जीवाणु नष्ट होती है। आम की लकड़ी फ़ॉर्मिक एल्डिहाइड नामक गैस उत्पन्न करती है जो खतरनाक विषाणु और जीवाणुओं को मारती है तथा वातावरण को शुद्ध करती है।
वरीय शिक्षक अनन्त कुमार उपाध्याय ने बच्चों को आर्शीवचन दे कहा कि हवन के साथ किसी मंत्र का जाप करने से सकारात्मक ध्वनि तरंगित होती है। साथ ही शरीर में ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि सुविधानुसार कोई भी मंत्र उच्चारित किया जा सकता है।
103 total views, 1 views today