प्रत्येक व्यक्ति को ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर के कार्य करना चाहिए-स्मृति रंजन स्वाईं
देश में प्रत्येक कार्य पारदर्शिता पूर्वक होनी चाहिए-डॉ मनोज कुमार
सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। सेल गुवा मुख्य महाप्रबंधक के दिशा निर्देश पर पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा (DAV Public School Gua) में 4 नवंबर को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पुरस्कार सतर्कता जागरूकता सप्ताह में आयोजित कार्यक्रमों के विजेता के बीच किया गया। यहां प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।
डीएवी गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में सेल गुवा महाप्रबंधक वित्त स्मृति रंजन स्वाईं एवं महाप्रबंधक खनन एसपी दास द्वारा बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए महाप्रबंधक दास ने बच्चों को वर्तमान परिवेश में सशक्त एवं जागरूक नागरिक बन देश की गरिमा को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
महाप्रबंधक स्वाईं ने बच्चों को सतर्कता जागरूकता के संदर्भ में संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में स्वच्छ भारत बनाने के लिए निगरानी विभाग के तहत निर्गत निर्देशों के तहत प्रत्येक व्यक्ति को ईमानदार एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की गरिमा को बनाए रखने के लिए बच्चों को आगे आना होगा।
इस अवसर पर बच्चों को संदेशवाहक के रूप में संबोधित करते हुए डीएवी गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि सतर्कता जागरूकता एवं कर्तव्य के प्रति नागरिकों की जवाबदेही बनती है कि देश में प्रत्येक कार्य पारदर्शिता पूर्वक होनी चाहिए।
ऐसे परिवेश में सतर्कता जागरूकता के माध्यम से बच्चे एक सशक्त देश का निर्माण करेंगे एवं एक सच्चे संदेशवाहक के रूप में प्रत्येक भारतीयों को सत्यता एवं कर्तव्यनिष्ठता के मार्ग की ओर अग्रसर करने में सक्षम हो सकेंगे।
कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे सतर्कता जागरूकता पदाधिकारी सहायक महाप्रबंधक पंकज दास ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। उक्त अवसर पर स्कूल के शिक्षकों में एस के पांडेय, नीलम सहाय, पंकज कुमार तिवारी, अनिरुद्ध दत्ता, भास्कर चंद्र दास, श्रीपर्णा चक्रवर्ती व अन्य को भी पुरस्कृत किया गया।
यहां वरीय समूह में विजेता स्कूली बच्चों में रिधिमा सिंह, अजहर खान, मयूर कुमार, विनीता दास, प्रीतीश पानीग्रही, आभा रजक, आयुषी कुमारी, आश्रिता स्वाईं, देव कुमार बोसा, श्रेया आचार्या, अनुष्का पूर्ति, आरती लोहरा, मोनिका पुष्टि, निरंजन चटर्जी, सोहम सिद्धार्थ, सनी बहादुर, सुमन बोसा, श्रद्धा दास, महिमा बागे, त्रषिता सामन्ता शामिल थे। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के धर्म शिक्षक आशुतोष शास्त्री ने किया।
223 total views, 1 views today