प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पीएम पोषण योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 मद में बोकारो जिला के हद में पूरे पेटरवार प्रखंड में संकुल स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में विजेता व् उप विजेता को सम्मान स्वरूप प्रसस्ति पत्र दिया गया।
जानकारी के अनुसार पेटरवार प्रखंड के हद में राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली में 11 फरवरी को संकुल स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीआरसी आनंद प्रजापति की उपस्थिति में आयोजित इस प्रतियोगिता में राजकीय मध्य विद्यालय अंगवाली, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या, उर्दू मकतब, मध्य विद्यालय पिछरी, जामटांड़, डहुआ, खेड़ो इत्यादि तेरह विद्यालयों के प्रतिभागी रसोइया ने सहभागिता निभाई।
इसमें विजेता अंगवाली मध्य विद्यालय एवं मकतब उप विजेता घोषित किया गया। दोनो विद्यालयों को विजेता एवं उप विजेता का प्रसस्ति पत्र दिया गया। बताया जाता है कि 12 फरवरी को विजेता एवं उप विजेता टीम को बीआरसी पेटरवार बुलाया गया हैं।
मौके पर सीआरपी आनंद प्रजापति, प्रभारी शिक्षक एलडी मुंडा, शिवचरण कपरदार, यमुना कपरदार, तारकेश्वर कपरदार, रितेश बर्मन, दीपक कपरदार, कंप्यूटर प्रशिक्षक गोपाल पाल सहित डेढ़ दर्जन स्कूली बच्चियां भी भोजन एवं व्यंजनों की जांच में शामिल थे।
119 total views, 1 views today