एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नप क्षेत्र के स्टाफ क्वार्टर ढोरी में चल रहे मां काली दुर्गा प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा सह सात दिवसीय सतचंडी महायज्ञ के समापन पश्चात बीते 23 फरवरी की रात जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में विख्यात भजन गायिका अनुपमा यादव ने अपने भजनों से हजारों श्रोताओं का दिल जीत लिया। यहां आयोजित माता जागरण में बही भक्ति की बयार।
इस अवसर पर जागरण कार्यक्रम का शुभारंभ बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह व उनकी अर्धांगिनी अनुपमा सिंह द्वारा विधिवत माता का पुजा पाठ कर की गई। भजन का आरंभ रांची से आए भजन गायक विनय मिश्रा और धनबाद के कृपांशु सिंह ने गणेश वंदना से की।
वहीं गायिका अनुपमा यादव ने भजन राम आएंगे आएंगे राम आएंगे से की। उनके द्वारा गाये गए अन्य भजन छाती चीर के दिखा दिया हनुमान, मेरे मन में बसे हैं राम, जिस भजन में राम का नाम ना हो, ए गणेश के मम्मी जरा पाव भर भांग आदि भजनों पर श्रोता झुमते रहे।
जागरण में धनबाद की भजन गायिका सिमरन कौर और बोकारो की श्वेता कुमारी द्वारा गाया गया भजनों को श्रोताओं ने खुब सराहना की। इस होली के मौसम में तीनों गायिकाओं ने श्रोताओं के बीच होली गीत पनिया लाले लाल ए गौरा हमरो के चाहीं, रंग बरसे भीगे चुनर वाली आदि होली गीत गाकर श्रोताओं के बीच होली का हुड़दंग पैदा कर दी।
तीनों गायिकाओं ने माता, पिता और बहनों के लिए भी एक से बढ़कर एक गीत गाए। देश भक्ति गीत हम जिएंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की गयी। यहां विधायक अनुप सिंह, अनुपमा सिंह और पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय की बहन रेणु पांडेय ने भी गीत गाए।
कार्यक्रम के पूर्व विधायक सिंह ने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम का सफल आयोजन में हमारे अभिभावकों, बड़े-छोटे भाइयों सहित सभी शुभचिंतको का अभुतपूर्व योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि बेरमो विधानसभा के रहिवासियों का इसी तरह प्यार उन्हें मिले यही माता से कामना करता हूं। विधायक ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बेरमो पुलिस – प्रशासन का भी आभार प्रकट किया।
मौके पर विधायक की मां रानी सिंह, बहन सीमा सिंह, पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय, सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक एमके अग्रवाल, गिरिजा शंकर पांडेय, महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, उमेश कुमार पासवान , हरेन्द्र कुमार सिंह, मुरारी सिंह, अजय सिंह, मिथलेश तिवारी, गणेश निषाद, अभय सिंह, लक्ष्मण सिंह, परवेज़ अख्तर, कलीमुद्दीन, सतपाल सिंह, विक्रम मिश्रा, आदि।
निर्मला सिंह, मालती सिंह, मिलन सिंह, रश्मि सिंह, पम्मी सिंह, रीता सिंह, जयंती देवी, पुष्पा देवी, विभा देवी, पुनम देवी, खुशबू देवी, मंजु देवी, निर्मला देवी, डौली गुप्ता, मंजू कुमारी, प्राची कुमारी, पुजा गुप्ता, अंजु देवी, पुष्पा झा, रीना सिंह, शीला निषाद, राजश्री कुमारी, गीता देवी, शोभा देवी, अनिता सिंह सहित हजारों श्रद्धालुओं ने भजन का आनंद लिया।
116 total views, 1 views today