महाराष्ट्र के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का सैर कराएगा

इंडियन रेलवे केटरिंग एवं ट्यूरिज्म का पर्यटकों के विशेष तोहफा

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। इंडियन रेलवे की केटरिंग एवं ट्यूरिज्म के वेस्ट जोन मुंबई द्वारा भारत गौरव ट्रेन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर गौरव झा ने मीडिया के साथ जानकारी साझा करते हुए कहा कि आईआरसीटीसी ने महाराष्ट्र पर्यटन के सहयोग से छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट हेरिटेज टूर का आयोजन किया है। यह टूर पर्यटकों को महाराष्ट्र के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों का अनुभव कराने के लिए डिज़ाइन किया गया है। मीडिया के सवालों का उत्तर देते हुए झा ने इस पैकेज की विशेषताओं, यात्रा अवधि, टिकट की कीमत और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। झा ने बताया कि IRCTC की विशेष टूर पेशकश में रायगढ़ किला, पुणे (लाल महल, कस्बा गणपति और शिवसृष्टि), शिवनेरी किला, भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, प्रतापगढ़ किला और कोल्हापुर (महालक्ष्मी मंदिर और पन्हाला किला) शामिल हैं, बहुप्रतीक्षित ट्रेन टूर “छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट टूर को रवाना होने के लिए तैयार है।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 5 रात और 6 दिनों की यात्रा की शुरू होगी। अत्याधुनिक भारत गौरव एसी टूरिस्ट ट्रेन जिसमें स्लीपर, एसी III टियर और एसी-II टियर कोच हैं, जिसमें कुल 748 पर्यटकों को समायोजित करने की क्षमता है। पर्यटक इस टूरिस्ट ट्रेन में दादर और ठाणे रेलवे स्टेशन से भी सवार हो सकते हैं। आईआरसीटीसी ‘छत्रपति शिवाजी महाराज सर्किट’ पर अपनी तरह का पहला हेरिटेज टूर संचालित करने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो मराठा साम्राज्य के संस्थापक छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों को कवर करेगा।

इकोनॉमी (स्लीपर क्लास) में प्रति व्यक्ति 13,155/-, कम्फर्ट (3AC) में प्रति व्यक्ति 19,840/- और सुपीरियर (2AC) के लिए प्रति व्यक्ति 27,365/- रुपये का पैकेज है। सभी श्रेणियों में सर्वसमावेशी मूल्य में संबंधित वर्गों में ट्रेन यात्रा, आरामदायक होटलों में रात का ठहराव, सभी भोजन (केवल शाकाहारी), बसों में सभी स्थानांतरण और दर्शनीय स्थल, यात्रा बीमा, टूर एस्कॉर्ट की सेवाएं आदि शामिल होंगे। मेहमानों को एक सुरक्षित और यादगार अनुभव प्रदान करेगा।

Tegs: #Will-visit-historical-and-cultural-sites-in-maharashtra

 35 total views,  35 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *