क्या मंशा पातर के हत्या में प्रयुक्त टांगी बरामद कर पाएगी बेरमो पुलिस?

नंद कुमार सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के सुभाष नगर रांची धौड़ा निवासी सीसीएल कर्मी मंजीत उर्फ मनसा पातर के हत्या में जिस टांगी का उपयोग हत्यारों द्वारा की गई उक्त टांगी को अब तक गांधीनगर पुलिस बरामद नहीं कर पाई है। इस हत्याकांड को लेकर गांधीनगर थाना (बेरमो) में कांड क्रमांक-30/22 दर्ज है।

मृतक मनसा के हत्या के आरोपी कारण कुमार डोम, राजू कुमार, बिनोद भुइंया उर्फ चरका भुइंया और राहुल ठाकुर द्वारा टांगी से हत्या कर डीवीसी बेरमो माइंस के सवाडी में फेंकने का बयान और अपने प्रेमी करण कुमार डोम व अन्य द्वारा हत्या कराने की साजिशकर्ता मृतक मनसा की पत्नी रेणुका देवी की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया जा चुका है।

ज्ञात हो कि, मनसा की हत्या बीते 28 फरवरी को गांधी नगर थाना के हद में डीवीसी बेरमो माइंस के सवाडी के पास हत्या कर हत्या को सड़क दुर्घटना बनाने का प्रयास में शव को बारीग्राम के पास मुख्य सड़क पर रख दिया गया था। बाद में आरोपियों की गिरफ्तारी होने के बाद पानी भरे माइंस में टांगी फेंकने की बयान पर दो बार टांगी खोजने के लिए गोताखोरों को उतारा गया।

दूसरी बार बीते 6 दिसंबर को पानी भरे उसी माइंस में जरीडीह बाजार के गोताखोरों को उतारा गया, लेकिन खोताखोरों को हत्या में उपयोग किया गया टांगी बरामद नहीं हुआ। गोताखोरों ने पुनः 8 दिसंबर को सवाडी में उतरकर टांगी खोजने की बात कही गयी थी, लेकिन किसी वजह से 8 दिसंबर को गोताखोरों को पुनः नहीं उतारा गया।

जिसके कारण हत्या में प्रयुक्त टांगी साक्ष्य के रूप में अभी तक बरामद नहीं हो पाया है। क्या गोताखोरों को टांगी खोजने के लिए फिर उतारा जाएगा? कहीं ऐसा तो नहीं कि मृतक मनसा की हत्या किसी और चीज से की गई हो या हत्या में उपयोग किया गया टांगी कहीं और छुपाया गया हो।

इस कांड के जांच अधिकारी गांधीनगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुजुर व अन्य पुलिस कर्मी साक्ष्य जुटाने में पूरा मेहनत कर रहे हैं। अब देखना है कि पुलिस साक्ष्य जुटाने और आरोपियों को सजा दिलाने में सफल हो पाती हैं या नहीं।

 219 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *