बांध प्रमंडल के अधिकारियों ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन
अजित जायसवाल/पेटरवार(बोकारो)। राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा किये जा रहे सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी मशीन (JCB Machine) की खुदाई से पीएचइडी विभाग द्वारा संचालित जलापूर्ति योजना का टूटे व धंसे हुए मोटे पाईप को नए शीरे से जोड़ने के लिये टेनु-बोकारो (Bokaro) नहर के जलधार को कम करना या बंद करना अनिवार्य है। इसके लिये बीते एक जनवरी को चलकरी उत्तरी पंचायत की मुखिया निशा देवी सहित कई ग्रामीण प्रतिनिधियों ने तेनुघाट बांध प्रमंडल के वरीय अधिकारियों से संपर्क कर नहर का पानी बंद करने का अनुरोध किया।
ग्रामीणों द्वारा इसे लेकर अधिकारियों को एक सप्ताह का समय दिया गया। इस बावत बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियन्ता श्यामकिशोर प्रसाद सिंह एवं सहायक अभियन्ता विजय कुमार ठाकुर से 1 जनवरी को एक भेंट में बताया कि बोकारो स्टील कारखाने को पानी के खास आवश्यकता के चलते आगामी 9 जनवरी को नहर का पानी बंद करेंगे। चलकरी के ग्रामीण उसी रात टूटे व धंसे हुए पाईप को दुरुस्त कर लेंगे। बता दें कि राज्यपथ परिवहन निगम द्वारा दान्तु, सिल्लीसाड़म से वाया चांदो होते चलकरी लिंक रोड तक सड़क निर्माण की योजना है। कार्य के दौरान उक्त स्थल पर मुख्य पाईप के धंसने व टूटने से चलकरी गांव में दो हजार ग्रामीण लाभुकों के यहां जलापूर्ति बाधित है। मुखिया ने बताया कि अभी भी पाईप को जोड़ने के लिये एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ेगा। इधर ग्रमीण जलापूर्ति योजना के लाभूक काफी आक्रोशित हैं। मुखिया प्रतिनिधि अकलेश्वर ठाकुर एवं पंचायत के वार्ड सदस्यों द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था भी ग्रामीणों के यहां जलापूर्ति किये जाने में परेशानी झेल रहे हैं।
241 total views, 1 views today