— प्रदूषण से त्रस्त ग्रामीणों ने स्पंज आयरन कारखाना बालमुकुंद, अतिवीर, वेंकटेश्वर और निरंजन मैटालिक का किया गेट जाम
— एसडीओ ने फोन पर वार्ता कर गेट जाम हटवाया, फैक्ट्री के मालिकों से वार्ता कराने का दिया आश्वासन
प्रहरी संवाददाता/गिरिडीह। प्रदूषण के दुश्मनों होश में आओ नारे के साथ सदर प्रखंड के चतरो, गादी श्रीरामपुर, महुआटांड सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों ने एक बार फिर स्पंज आयरन कारखाना बालमुकुंद, अतिवीर, वेंकटेश्वर और निरंजन मैटालिक का रविवार को गेट जाम कर दिया।
मुख्य रूप से चतरो से चारो फैक्टरियों की ओर जानेवाले रास्ते को जाम कर दिया गया था। साथ ही सभी फैक्टरियों के गेट के पास बेरिकेडिंग कर दिया गया था। शाम पांच बजे सदर अनुमंडल पदाधिकारी से फोन पर वार्ता के बाद गेट जाम हटा लिया गया।
गेट जाम का नेतृत्व कर रहे गादी श्रीरामपुर के पंचायत समिति सदस्य शुभांकर गुप्ता ने बताया कि एसडीओ ने 15 अगस्त के बाद फैक्ट्री के मालिकों के साथ वार्ता कराने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने भी एक महीना के अंदर प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं हुआ तो अनिश्चितकालीन गेट जाम करने एवं विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।
गेट जाम करने में मुख्य रूप से गादी श्रीरामपुर मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, पंचायत समिति सदस्य शुभांकर गुप्ता व अनिल राय, उप मुखिया रंजीत राय, मोहनपुर पंचायत समिति सदस्य वीरेंद्र राय, विजय विशाल, प्रकाश टुडू, शीनू मरांडी, धनेश्वर राय, विकास राय, सोनू राम, अरुण साव, रविंद्र साहू, राजेश कान्दू, बुंदिलाल टुडू, अजय टुडू, बनर्जी तुरी, अनुज राय, सविनाश राय सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।
136 total views, 1 views today