जंगली हाथियों ने दूसरे दिन भी बरपाया कहर, दीवार किया ध्वस्त

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। जंगली हाथियों ने बीते 20 फरवरी की रात लगातार दूसरी बार पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव के नहर पार सहित सड़क टोला एवं ढांगीमहुआ में ग्रामीण के बारी में लगे फसल को क्षति पहुंचाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जंगली हांथी ने अंगवाली के नहर पार मुहल्ले के महेंद्र व परमेश्वर रजवार के बारी में प्याज, केला, अरहर फसल को रौंद डाला। सरजू रजवार का केला, प्याज की खेती को क्षति पहुंचाया। नहर के इस पार सड़क टोला रहिवासी बैजनाथ रजवार के बारी का बाउंड्री तोड़कर फसल बर्बाद कर दिया।

इसी तरह जंगली हांथी ने ढांगी महुआ में भोला रजवार के बारी में रहर (दलहन) की फसल को रौंद दिया। सबसे अधिक क्षति राजेंद्र महतो के नहर किनारे स्थित बारी में गेंहू फसल को बुरी तरह से रौंद डाला।

रास्ता किनारे रह रहे ग्रामीण धनु रजवार ने बताया कि उसने डरे, सहमे अपने घर के छत के ऊपर से बाहर खड़े विशाल खरग वाला हाथी को दो छोटे बच्चे के साथ खड़ा देखा था। ग्रामीणों के अनुसार 21 फरवरी को तीनो हाथियों को दिन भर ढागी महुआ व बोरवापानी के बीच स्थिर देखा गया।

इधर मुखिया धर्मेंद्र कपरदार एवं भाजपा अंगवाली मंडल अध्यक्ष सचिन कुमार मिश्रा ने जंगली हाथियों द्वारा निरीह ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंचाए जाने को गंभीर बताया। साथ ही यह भी कहा कि वन विभाग के लचर स्थिति से रहिवासियों की जान जाने का भी खतरा बन गया है।

समाचार लिखे जाने तक हाथियों की सुगबुगाहट और ढांगी महुआ तक आ धमकने की खबर मिल रही है। स्थानीय ग्रामीण रहिवासी हांथी को दूर रखने को लेकर टायर जला रखे है। इधर पेटरवार से वनरक्षियों की टोली भी आकर बीडी हेंब्रम के नेतृत्व में हाथियों को भगाने में जुटे है।

 352 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *