विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के वन क्षेत्र तथा उसके आसपास के रहिवासी वर्षो से जंगली हाथियों के कोप से परेशान हाल हैं। ताज़ा वाकया बोकारो जिला के हद में गोमिया की बतायी जा रही है, जहाँ जंगली हाथियों ने उत्पात मचाते हुए दो भाइयों के घर को ध्वस्त कर दिया। रहिवासियों ने वन विभाग से ठोस कदम उठाने की अपील की है।
बताया जाता है कि गोमिया प्रखंड के अति सुंदरवर्ती क्षेत्र महुआ टांड़ पंचायत के गांगपुर में बीते 23 मार्च की देर रात्रि हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के झुंड ने गांव के दो भाई राथो तुरी एवं नाथो तुरी के घर को बुरी तरह ध्वस्त कर दिया। घटना के वक्त परिवार के सदस्य घर के अंदर सो रहे थे। दीवार गिरते ही घर में अफरा तफरी मच गई। हो हल्ला करने पर रहिवासियों की भीड़ जुटते ही हाथियों को जंगल की ओर भगाया गया।
घटना की सूचना मिलते ही कई जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी गई, ताकि परिवार को मुआवजा मिल सके। वही रहिवासियों की ओर से अपील किया गया कि ऐसी घटना आए दिन होते रहती है। इसके लिए वन विभाग को ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
55 total views, 1 views today