विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में जंगली हाथियों द्वारा आतंक मचाये जाने की सूचना है। हाथियों ने किसानों के खेतों की फसल को रौंदा एवं चारदिवारी को गिरा दिया है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गांगपुर एवं महुआटांड़ में हाथियों के झुंड ने दर्जनों किसानों के फसल रौंद कर बर्बाद कर दिया। साथ हीं कई घर व् चहारदीवारी को हाथियों ने गिरा दिया।
स्थान रहिवासीयों के अनुसार हाथियों की संख्या करीब 16-17 बतायी जाती है। इस संबंध में वनरक्षी विकास कुमार ने बताया कि 11 अप्रैल की अहले सुबह हाथियों का झुंड गांगपुर गांव की ओर प्रवेश किया। इसके बाद महुआटांड़ और बारीडारी गांव के बीच जंगल में हाथी विचरण कर रहा है।
बताया कि हाथियों द्वारा यहां के कुछ किसानों के फसल नष्ट कर देने की सूचना मिली है। विभाग के अनुसार हाथियों के रवैए को देखते हुए शाम होने के बाद झुमरा या रामगढ जंगल की ओर भेजा जाएगा। फिलहाल बारीडारी जंगल में ही निगरानी में लगे हैं। जिन रहिवासीयों का नुकसान हुआ है उन्हें फॉरमेट दिया गया है। विभाग आकलन कर मुआवजे का भुगतान करेगी।
इस संबंध में 11 अप्रैल को महुआटांड़ पंचायत के मुखिया पति फूलचंद केवट ने बताया कि सुबह हाथियों के झुंड ने गांगपुर रहिवासी राहुल साव, बेनीचन्द साव और महुआटांड़ गांव के बालमुकुंद महतो के खेत और बारी में लगे फसल को हाथियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। इसके साथ ही चहारदीवारी को भी गिरा दिया है। उन्होंने मांग की कि वन विभाग किसानों को उचित मुआवजा राशि का भुगतान करे।
165 total views, 1 views today