चंदवा में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, रहिवासी बेहाल

प्रहरी संवाददाता/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड के कई इलाकों में इन दिनों जंगली हाथियों का उत्पात रहिवासियों के सर चढ़कर बोल रहा है। हाथियों के आतंक से ग्रामीण रहिवासी रतजगा कर अपने गांव की पहरेदारी कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार बीते 13 मार्च की देर रात्रि चंदवा प्रखंड के हद में माल्हन पंचायत के मरमर गांव में दर्जनों हाथियों का झुंड किसान धनेशर मुंडा, भोला मुंडा, राहुल मुंडा, नागु मुंडा, रामकिशुन मुंडा, जतरू लोहरा, करीमन मुंडा, दशरथ मुंडा, बीरबल मुंडा, चरका मुंडा समेत दर्जनों किसानों का गेंहू, चना, मटर, टमाटर व आलू के फसल को नुकसान पहुंचाया। वहीं मरमर निवासी भोला मुंडा के घर को जंगली हाथियों ने ध्वस्त कर दिया।

ज्ञात हो कि, पिछले कुछ दिन पूर्व जंगली हाथियों द्वारा इसी तरह चकला पंचायत तुरीसोत में घटना को अंजाम दिया गया था। अब माल्हन पंचायत में जंगली हथियों के लगातार प्रवेश करने से ग्रामीण रहिवासी भयग्रस्त हैं। अगर समय रहते वन विभाग कोई उचित कदम नहीं उठाते हैं तो आने वाले दिनों में गजराजों का प्रकोप देखा जा सकता है।

बताया जाता है कि जंगली हाथियों के आने की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया जतरू कुमार मुंडा ने घटना स्थल पर जाकर ग्रामिणो व भुक्त भोगियों से मुलाकात कर वन विभाग से नुकसान के अनुसार उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं वन विभाग के फॉरेस्टर अलोक तिग्गा ने ग्रामीणों को भरपूर सहयोग करने की बात कही। साथ ही उन्हें सतर्क व् सावधान रहने की सलाह दी।

मौके पर धनेसर मुंडा, जलेंद्र मुंडा, राहुल मुंडा, भोला मुंडा, दीनू मुंडा, मनोज मुंडा, प्रदीप मुंडा, विजय मुंडा बालकिशुन मुंडा, हुलासो देवी, मीना कुमारी, करीमन मुंडा, लालो कुमारी आदि उपस्थित थे।

 167 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *