अशोक सिंह/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के अटका में बीते 3 दिसंबर की देर रात्रि लगभग दो दर्जन हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। हाथियों के उत्पात से दर्जनों किसानों को भारी क्षति पहुंचने की खबर सामने आयी है।
बताया जाता है कि अटका के एक होटल को भी बुरी तरह से झुंड ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। साथ ही होटल में रखे अनाज भी चट कर गए। इतना ही नहीं हाथियों ने पास के खेतों में लगे गन्ना, आलू और धान की तैयार फसल को रौंद डाला। साथ ही खेत में लगे लहसुन, गोभी, टमाटर, बीन्स, बैगन, प्याज आदि को भी नुकसान पहुंचाया है। साथ ही कई घरों के बाउंड्री वॉल को भी धवस्त किया गया है।
हालांकि, हाथियों के झुंड के आने की खबर के बाद वन विभाग हरकत में आई और हाथियों को खदेड़ने में जुट गई। देर रात तक हाथियों के झुंड को भगाने में वन विभाग की टीम लगी रही। बताया जाता है कि हाथियों के झुंड ने किसानों व ग्रामीणों का लगभग 1 लाख तक का नुकसान पहुंचाया है। हाथियों के झुंड को खदेड़ने (भगाने) में वन विभाग की टीम में शामिल डिलो रविदास, सरफराज़, विष्णु राय आदि देर रात तक मशक्कत करते रहे। उधर ग्रामीणो में हाथियों के झुण्ड के आने की खबर से भय का महौल बना हुआ है।
79 total views, 1 views today