विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां थाना (Gomian Police station) के हद में डुमरी कोयो टांड़ में प्रेमी के लिए पत्नी ने ही कर दी अपने पति की हत्या। पुलिस ने पति की हत्या के आरोप में महिला सहित उसके कथित प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
गोमियां पुलिस के अनुसार शादी के सौ दिन भी नहीं गुजरा था कि पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद मृतक की पत्नी दहाड़ मारकर ऐसे रो रही थी कि लोग उसपर कोई शक न करे।
लेकिन पुलिस ने जब हत्याकांड का उद्भेदन किया तो परिजन जानकर हैरान हो गए। इस संबंध में गोमियां थाना प्रभारी आशीष खाखा ने 14 अगस्त को बताया कि इस हत्याकांड में शामिल मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि बीते 10 अगस्त को गोमो बरकाकाना रेल खंड के डुमरी रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर थाना क्षेत्र के डुमरी स्थित छोटकी कोयोटांड निवासी 24 वर्षीय कैलाश महतो का शव रेलवे लाइन पर मिला था।
शव को देखने के बाद यह बात सामने आ गई थी कि उसकी हत्या कर शव को रेलवे पटरी पर रख दिया गया था, ताकि रात को रेल उक्त ट्रैक पर गुजरती तो हत्या की जगह वह दुर्घटना में तब्दील हो जाती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
रात के करीब दो बजे चेकिंग अभियान के तहत एक रेल इंजन गुजर रही थी। इंजन के ड्राइवर ने रेल पटरी पर एक व्यक्ति को सोया हुआ देखा तो उन्होंने रेल इंजन को रोक दिया। तब उन्होंने इसकी सूचना डुमरी स्टेशन प्रबंधक को दी।
रेल के कर्मचारियों ने घटना की सूचना गांव वालों दी। शव डुमरी रेलवे स्टेशन के पोल संख्या 56/11 के पास था। ग्रामीण मौके पर पहुंच कर शव का शिनाख्त कैलाश महतो के रूप में की।
बताया जाता है कि कैलाश महतो की शादी तीन माह पूर्व 30 अप्रैल को हजारीबाग जिला के हद में चरही थाना क्षेत्र के हेंदेगढ़ा गांव में लीलावती (काल्पनिक नाम) के साथ हुईं थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक कैलाश महतो की नवविवाहिता पत्नी अपने मायके के गांव के प्रेमी सचिन महतो से प्यार करती थी।
लड़की इस शादी से खुश नहीं थी। इसलिए उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के अनुसार बीते 9 अगस्त की रात को महिला ने अपने प्रेमी को फोन कर कोयोटांड ससुराल बुलाया।
रात के करीब 12 बजे वह शौच जाने के बहाने पति के साथ घर से बाहर निकली। जैसे ही घर से वे दोनों बाहर निकले, पहले घात लगाए उसके प्रेमी हत्यारे ने रस्सी उसके पति के गले में फ़ांस डालकर उसकी हत्या कर दी।
इसके बाद दोनों ने मिलकर उसकी लाश रेलवे पटरी पर रख दिया। पुलिस ने टेक्निकल सेल की मदद से मामले का उद्भेदन किया और कांड संख्या -97/21 भादवि की धारा -302, 201, 120(बी)/34 के तहत्त मामला दर्ज कर सचिन कुमार महतो को हेंदेगढ़ा से और महिला को उसके ससुराल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
छापामारी दल में थाना प्रभारी आशीष खाखा, धर्मा माँझी, प्रवीण होरो, पुनीत उरावं, महाबीर पण्डित, रतन कुमार, सीकेस कुमार यादव, सुकरा उरावं, मंगू उरांव, सदानंद कुमार भारतीय, मृत्युंजय रजवार एवं यसोदा कुमारी शामिल थे।
480 total views, 1 views today