मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में कल्याणपुर प्रखंड में चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोरमार पंचायत अंतर्गत श्रीनाथपारन गांव में 22 मई को विद्युत स्पर्साघात से एक युवक की मौत हो गई। वहीं पति को करेंट लगते देख बचाने गई पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी पत्नी का इलाज ग्रामीण स्तर पर ही की जा रही है। मृतक युवक की पहचान पूसा थाना के हद में बथुआ निवासी स्व.दामोदर सदा (S/O Damodar Sada) के 35 वर्षीय पुत्र दिलीप सदा के रूप में हुई है।
विद्युत स्पर्साघात में मृत युवक की पत्नी की पहचान 30 वर्षीया सुनीता देवी के रूप में हुई है। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक नौ में नल जल योजना में एक ही जगह नल जल की टोटी, बिजली मीटर व बिजली की आपूर्ति वाली तार लगा दी गई। जहां से स्व दिलीप सदा को पानी लेने के दौरान बिजली की तार स्पर्श कर गया।जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। पति को बचाने के क्रम में उसकी पत्नी जख्मी हो गई। मृतक युवक अपने ससुराल श्रीनाथपारन में ससुर बिंदा सदा के पास ही अपने परिवार के साथ रहता था। जहां मेहनत मजदूरी कर परिवार के भरण पोषण के साथ सास ससुर का भी लालन पालन करता था। युवक के मौत के बाद परिजनों का रो रो कर हाल बुरा है। वही स्थानीय रहिवासी युवक के मौत का कारण बिजली विभाग की लापरवाही बता रहे हैं। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुनील सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है।
791 total views, 1 views today