एन. के. सिंह/फुसरो (बेरमो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के फुसरो रेलवे गेट ओभरब्रिज के नीचे एक विधवा महिला की झोपड़ी नुमा होटल जलकर खाक हो गया।
बताया जाता है कि बीते 28 दिसंबर की देर रात अचानक उक्त झोपड़ीनुमा होटल में आग लग गयी। जिससे होटल में रखे सामान सहित होटल जलकर खाक हो गया। वही पास में रखे 40 केवीए जेरनेटर भी जल गया।
विधवा महिला मालती देवी ने 29 दिसंबर को बताया कि वह देर रात होटल बंद कर रेलवे लाइन के पास स्थित घर चली गयी थी। सुबह साढ़े चार बजे उसका पुत्र राहुल साहनी आग की लपटे देखकर शोर मचाया और आग को बुझाया। महिला के अनुसार किसी व्यक्ति ने रंजिश के कारण उसके होटल में आग लगा दिया है।
विधवा पिछले कई सालों से यहां खाने पीने का होटल चलाकर जीविकोपार्जन करती रही है। महिला ने कहा कि होटल जलने से लगभग 80 हजार रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। समाचार लिखे जाने तक फिलहाल थाने में आवेदन नही दी गयी है।
152 total views, 1 views today