पंद्रह साल बाद भी चालू नहीं हुआ विधवा को विधवा पेंशन

विजय कुमार साव/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत (Pali hari Gurudih Panchayat) में 15 वर्ष बीत जाने पर भी विधवा तजिंदर कौर को आज तक चालू नहीं हो सका है विधवा पेंशन। इसे लेकर विधवा ने हर कोई से फरियाद कर चुकी है, परन्तु परिणाम अबतक सिफ़र हीं रहा है।
पलिहारी गुरुडीह पंचायत की बैंक मोड़ रहिवासी विधवा तजिंदर कौर का पति पिछले 15 वर्ष पूर्व परिवार को अनाथ और बेसहारा छोड़ कर संसार से चले गए थे। अब तक विधवा तजिंदर कौर को सरकार की ओर से चलने वाली महत्वपूर्ण विधवा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिला। इस ओर ना ही पंचायत प्रतिनिधि का ध्यान गया और ना ही प्रखंड प्रशासन ने ध्यान देना उचित समझा। दोबारा मुखिया का कार्यकाल खत्म होने को है। अब तक स्थिति जस की तस है। तजिंदर कौर आज भी इसी आस में है, कि उसे एकदिन विधवा पेंशन अवश्य मिलेगा। उनके पति के देहांत हुए 15 साल बीत गए और उनकी उम्र 59 साल हो गई। विधवा अबतक हर जनता दरबार में हाजिरी लगाई। कई बार फॉर्म भरी मगर पेंशन नहीं मिला। आज भी कई विधवा महिलाओं का यही हाल है।

 331 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *