विधायक ने क्षति को लेकर कृषि मंत्री व विभाग को दिया लिखित ज्ञापन
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर विधानसभा क्षेत्र में 17 एवं 18 अप्रैल की देर रात्रि आयी तेज आंधी-पानी से फसलों को व्यापक क्षति हुई है। इसे लेकर क्षेत्र के किसान खासे परेशान है।
बताया जाता है कि सोनपुर विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने 18 अप्रैल को आंधी -पानी से किसानों के फसलों की हुई क्षतिपूर्ति से संबंधित एक लिखित ज्ञापन बिहार के कृषि मंत्री को दिया है। ज्ञापन में विधायक डॉ प्रसाद ने कहा कि बेमौसम बरसात व आंधी से प्रदेश सहित सोनपुर विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ में लगे तैयार गेहूं, मक्का, आम एवं लीची की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है। जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हुई है। कहा गया है कि किसानों का एक सहारा उनकी खेती एवं उनका फसल होता है। फसल नष्ट होने से उनके समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होंने किसानों की हुई फसलों की क्षति का सही आकलन कराकर मुआवजा दिलाने की मांग सरकार से किया है।
आंधी -पानी से वृक्षों की हुई क्षति, सड़क भी हुए जाम
बताया जाता है कि तेज आंधी के कारण सोनपुर प्रखंड के राहर दियारा सबलपुर मुख्य मार्ग पर वन विभाग द्वारा लगाए गए आधा दर्जन से अधिक वृक्ष गिर गए। सड़क भी बाधित हुई। आमजनों ने कड़ी मशक्क़त से आने – जाने लायक मार्ग बनाया। केला, लीची और आम की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।
95 total views, 95 views today