एस. ली. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। आखिर क्यूं नहीं बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार नींद से जग रहे हैं? शराब बंदी के नाम पर हर दिन अवकारी विभाग के अधिकारी द्वारा ताड़ी व्यवसाय से जुड़े सभी समाज के लोगों को पकड़कर मोटी रकम उगाही किया जा रहा है और जो मोटी रकम देने में सक्षम नहीं हो रहे उन्हें जेल भेजा जा रहा है। उक्त बातें वीआईपी पार्टी के प्रदेश महासचिव अभय कुमार सिंह ने 9 दिसंबर को कही।
उन्होंने बताया कि बीते 8 दिसंबर की शामिल को भी समस्तीपुर जिला के हद में मोरवा प्रखंड के कौवा चौक से दो ताड़ी व्यवसायी को पकड़कर जेल भेजा गया है।
देर शाम ताड़ी व्यवसायी संघ के जिला महासचिव पंकज चौधरी, जिला सचिव मनोज चौधरी, जिला युवाध्यक्ष चन्दन चौधरी, दिलीप चौधरी द्वारा ताजपुर सिरसिया में आयोजित बैठक में शामिल हो मामले से अवगत हुआ।
सिंह ने कहा कि जल्द हीं लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रिय अध्यक्ष चिराग पासवान से मिलकर सारी बातों की जानकारी दिया जायेगा। उन्होंने कहा की उक्त मामले में आगे राष्ट्रिय अध्यक्ष का जो फैसला होगा उस पर सभी काम करेंगे।
156 total views, 1 views today