एग्जिट पोल में कौन मारेगा बाजी?
प्रहरी संवाददाता/मुंबई। 18वीं लोकसभा चुनाव 2024 के लिए महाराष्ट्र में कुल पांच चरणों में मतदान संपन्न हो चूका है। राज्य के कुल 48 सीटों समेत देशभर की 543 सीटों पर नतीजों का एलान चार जून को होगा। शनिवार शाम साढ़े छह बजते ही अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं।
2019 लोकसभा चुनावों में भाजपा को इस राज्य से 48 में से 43 सीटें मिली थीं, लेकिन बीते दो सालों में राज्य की राजनीति पूरी तरह से बदल गई है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 5, दूसरे चरण में 8, तीसरे चरण में 11, चौथे चरण में 11 और पांचवें चरण में 13 सीटों पर मतदान संपन्न हो चूका है।
राज्य की 48 लोकसभा सीटों पर जहां कांग्रेस और भाजपा नए साथियों के साथ चुनाव लड़ी हैं। महाराष्ट्र में पहले चरण में सबसे ज्यादा 63.71 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि दूसरे चरण में 62.71 मतदान हुआ। तीसरे चरण में 63.55 फीसदी वोटिंग देखने को मिली।
इसके अलावा, चौथे चरण में 59.64 फीसदी और पांचवें चरण में 54.33 फीसदी वोटिंग हुई। पांचों चरण में मिलाकर कुल मतदान 60.78 फीसदी हुआ है। ऐसे में 4 जून को आने वाले लोकसभा परिणामों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। जबकि अलग -अलग एग्जिट पोल और सट्टा बाजार के आंकड़ों ने मतदाताओं को चैंका दिया है, तो क्या इस बार….?
Tegs: #Who-will-have-the-upper-hand-in-maharashtra
108 total views, 1 views today