प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड सरकार के सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ अभियान को लेकर 11 जनवरी की सुबह पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में नोवामुंडी प्रखंड के गुवा के सभी सरकारी विद्यालयों में सिटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम सरकारी स्कूलों के बच्चों ने रैली निकालते हुए तथा सीटी बजाते हुए गली मोहल्ले का भ्रमण किया। इस रैली के माध्यम से बच्चों को सभी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय अंतर्गत पोषक क्षेत्र के सभी गांव, टोला में 5-5 बालक-बालिकाओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने सिटी बजाकर बच्चों को स्कूल तक लाया।
पोषक क्षेत्र में विद्यालय से दूर रहने वाले बच्चों के घर घर जाकर सिटी बजाते हुए उन्हें स्कूल तक लाया गया। वही गुवासाई स्थित मध्य विद्यालय द्वारा जागरूकता रैली भी निकाली गयी।
90 total views, 1 views today