मुरहुलसूदी को बनाएंगे बाल विवाह मुक्त पंचायत-सरिता
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में मुरहुलसूदी पंचायत में 18 मार्च को कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन व् सहयोगिनी द्वारा चलाई जा रही अभियान बाल विवाह मुक्त गांव को लेकर अभियान की शुरुआत की गई।
इस अवसर पर पंचायत सचिवालय में मुरहुलसूदी पंचायत की मुखिया सरिता देवी ने शपथ पत्र भरते हुए अपने पंचायत को बाल विवाह मुक्त बनाने की बात कही। उन्होंने कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन व सहयोगिनी द्वारा चलाई जा रही अभियान बाल विवाह मुक्त गांव को लेकर इस अभियान की शुरुआत की।
मौके पर मुखिया सरिता देवी ने अपने पंचायत के सभी रहिवासियों से अपील करते हुए कहा कि जबतक बच्चों की पढ़ाई पूरी नहीं हो जाती, तब तक अपने बेटा या बेटी की शादी नहीं करवाएं। उन्होंने कहा कि बाल विवाह केवल एक सामाजिक बुराई ही नहीं, बल्कि कानूनन अपराध भी है।
इसलिए बाल विवाह करने से अभिभावक अपने बच्चों का कम उम्र में शादी ना करवाएं। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने बाल विवाह गांव में नहीं होने का संकल्प लेते हुए ऐसी शादियों में शरीक नहीं होने की बात कही। इस अवसर पर स्थानीय रहिवासी मनोज कुमार महतो, प्रशांत कुमार, उषा देवी, रेखा देवी सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
69 total views, 1 views today