ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। झारखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक विंग के प्रदेश महासचिव बनाये जाने पर शराफत अंसारी ने प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी से मिलकर उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव शराफत अंसारी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व ने हमें जो दायित्व दिया है उसका मै बखूबी निर्वहन करते हुए प्रदेश व समाज के हित में काम करूंगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के जन आकांक्षी योजनाओं को माइनॉरिटी कर रहिवासियों तक पहुंचाने का काम करूंगा।
प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कहा कि अभी आप युवा हैं और युवा ही राज्य के विकास में सबसे ज्यादा भागीदारी निभा सकते हैं। अतः आप जनहित के काम में लगे व दबे कुचले मजलूमों की भलाई के बारे में सोचे। कहा कि हम उन्हें कैसे मुख्य धारा में जोड़ सके, इस पर काम करने की आवश्यकता है। मौके पर जहांगीर अंसारी, मो.मरगूब, सम्स तबरेज, निसार अहमद आदि मौजूद थे।
103 total views, 1 views today