एन. के. सिंह (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो नगर परिषद द्वारा यूको बैंक के समीप पाइप बिछाने के लिए किए गए गड्ढे तीन दिनों की भारी बारिश के बाद और भी खतरनाक हो गया है। गड्डे का पानी आस-पास के दुकानों में घुस रहा है। जिससे रहिवासियों को परेशानी हो रही है।
इसे लेकर 14 सितंबर को नगर परिषद फुसरो के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह और उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने कार्यस्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। नप चेयरमैन ने कहा कि जल्द ही इन पर कार्य किया जाएगा।
बताते चले कि, अभी तक फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सभी जगहों में पाइप बिछाने का कार्य नहीं हो पाया है। शहर के कई ऐसे जगह हैं, जहां पाइप लग गई, लेकिन पानी नहीं पहुंचा है। फिलहाल 4 सालों से अब तक जलापूर्ति के लिए सभी जगह पाइप नही बिछाया गया है।
दूसरी ओर शहर भर में पाइप बिछाने के लिए किए गए गड्ढे बारिश पड़ने के बाद और भी खतरनाक हो गए हैं। नप चेयरमैन राकेश कुमार सिंह ने कहा कि शहर के शत प्रतिशत घरों में पेयजल की सुविधा प्रदान की जाएगी।
अभी जहां पर पानी नहीं मिल पा रही है वहां पर टैंकर के द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। मौके पर जेई राजेश गुप्ता सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित थे।
159 total views, 1 views today