एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। लातेहार जिला के हद में चंदवा प्रखंड क्षेत्र कामता पंचायत के हल्का कर्मचारी और ग्रामीण जनता इन दिनों पसोपेश में हैं। ग्रामीणों के लिए नासूर बन चुके हल्का कर्मचारी यहां से हटना चाह रहे, लेकिन उनकी कोई सुननेवाला नहीं है।
उक्त जानकारी देते हुए कामता पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अयूब खान ने 9 सितंबर को बताया कि यहां के हल्का 4 के राजस्व कर्मचारी विकास कुमार ने अंचलाधिकारी विजय कुमार को लिखित आवेदन देकर कामता हल्का से मुक्त करने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि कामता हल्का से मुक्त करने के लिए अंचलाधिकारी को दिए गए आवेदन में मामले का खुलासा खुद संबंधित राजस्व कर्मचारी विकास कुमार ने राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान के समक्ष की है। जबकि कामता हल्का से मुक्त करने के लिए पिछले माह ही सीओ को वे आवेदन दे चुके हैं।
पंसस खान के अनुसार कामता हल्का के राजस्व कर्मचारी कह रहे हैं मुझे कामता हल्का से हटाएं। दूसरी ओर ग्रामीण कह रहे हैं कि ऐसे कर्मचारी की हमे जरुरत नहीं है। इसे कामता हल्का से तत्काल हटाया जाये। इस कर्मचारी से हमें जल्द से जल्द मुक्ति दिलाएं।
उन्होंने बताया कि इस कर्मचारी के बारे में ग्रामीण लगातार शिकायत कर रहे हैं। उपायुक्त के जनता दरबार मे भी इस कर्मचारी के गलत कार्यशैली के बारे में शिकायत की जा चुकी है। स्थानीय किसानों के अलावा कई ग्रामीण रहिवासी इस कर्मचारी की गलत कार्यशैली से आक्रोशित हैं।
इसके बाद भी इस कर्मचारी पर कार्रवाई नहीं हो रही है। जनता की सुनी नहीं जा रही है। खान ने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर कार्रवाई के लिए आम जनता और कर्मचारी कहां जाएं? यह बड़ा सवाल उभरकर सामने आया है।
136 total views, 1 views today