प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में आदिवासी बहुल गांव डुमरियाटांड़ में 11 अगस्त को एक लंगूर पहुंचा। ग्रामीण रहिवासियों में उक्त लंगूर को देखने तथा उसकी खातिरदारी करने की होड़ लग गयी।
बताया जाता है कि उक्त लंगूर को ग्रामीणों ने स्थानीय पंचायत समिति सदस्य जीतलाल सोरेन के नेतृत्व में हनुमान जी का रूप मानकर जमकर आवभगत की। पंसस सोरेन ने इस संबंध में बताया कि उन्होंने अपने हाथो से हनुमान जी को चना, गुड़, केला आदि फल खिलाया।
हनुमान जी ने बड़े चाव से भोजन किया और पानी भी पीया। इस दृश्य को देख मुहल्ले के रहिवासी आश्चर्यचकित व काफी हर्षित दिखे। हनुमान जी के आने की चर्चा क्षेत्र में जोरो पर है।
213 total views, 1 views today