प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिले (Vaishali District) में अन्य जिलों की तरह नवमी तिथि पर 14 अक्टूबर को जहां एक तरफ प्रतिमा स्थलों पर आस्था का शैलाव उमड़ता दिखा, वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन (District Administration) के निर्देशों की अनदेखी भी करते दिखे लोग।
जब कि वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर की सड़कों पर दिखा चुस्त पुलिसिया इंतजाम। दुर्गा पूजा के अवसर पर हाजीपुर शहर, राजा पाकर, बिदूपुर आर एस बाजार और फुलहारा बाजार समेत अन्य प्रतिमा स्थलों पर महिलाओं में गजब का उत्साह दिखा।
सदियों पुरानी धार्मिक परंपरा के तहत इस वर्ष भी दशहरा पर्व वैशाली जिले में काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। महिलाओं में जगह जगह खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आए।
जिले के सभी प्रखंडों खासकर जहां चुनाव होने हैं वहां भी प्रशासनिक इंतजाम ऐसे किए गए हैं कि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके। जिलाधिकारी उदिता सिंह और पुलिस अधीक्षक मनीष के अलावा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों को भी हलकान देखा जा रहा है। वहीं मुख्यालय की सड़कों पर भी खास इंतजाम ट्रैफिक प्रशासन हाजीपुर ने किए हैं।
मालूम हो कि हाजीपुर के एसडीओ अरुण कुमार और एसडीपीओ राघव दयाल ने पर्व की पूर्व संध्या पर इसकी जानकारी दी थी कि रूट डाईवर्ट रहेगा। ताकि पर्व में भीड़ भाड़ के बावजूद उसे नियमों के तहत नियंत्रित रखा जा सके।
उधर जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र में फूलहारा बाजार, विदुपुर बाजार के अलावा दयालपुर ब्रह्म स्थान आदि स्थानों पर भी काफी चहल पहल वाला माहौल रहा। इस दौरान लगभग सभी पूजा पंडालों में कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ती दिखी। कुछ लोग प्रोटोकॉल के प्रति सजग भी दिखें।
प्रत्येक थाना क्षेत्र के पुलिस अधिकारी को अलर्ट रहकर क्षेत्र में निगरानी का निर्देश मिला है। पुलिस भी गश्त लगाती और निगरानी करती देखी जा रही है। उधर राजापाकर शराब कांड के बाद जिसमें बैकुंठपुर निवासी एक अधेड़ रंजीत सिंह की जहरीली शराब पीने से हुई मौत की बात सामने आईं थी के बाद स्थानीय पुलिस काफी चौकसी बरतती देखी जा रही है।
203 total views, 1 views today